आइशर मोटर्स का शुद्ध मुनाफा सात प्रतिशत बढ़कर 533 करोड़ रुपये | Eicher Motors' net profit rises by seven per cent to Rs 533 crore

आइशर मोटर्स का शुद्ध मुनाफा सात प्रतिशत बढ़कर 533 करोड़ रुपये

आइशर मोटर्स का शुद्ध मुनाफा सात प्रतिशत बढ़कर 533 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : February 10, 2021/4:25 pm IST

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) आयशर मोटर्स का कर उपरांत एकीकृत शुद्ध मुनाफा 31 दिसंबर, 2020 को तीसरी तिमाही में 6.79 प्रतिशत बढ़कर 532.59 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी को पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि के दौरान 498.70 करोड़ रुपये कर उपरांत एकीकृत शुद्ध मुनाफा हुआ था।

आयशर मोटर्स ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि उसे परिचालन से कुल एकीकृत आय पहले के 2,371.01 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 2,828.26 करोड़ रुपये हो गयी।

एकल आधार पर, कंपनी ने कहा कि उसका कर बाद का शुद्ध मुनाफा मामूली रूप से घटकर 488.46 करोड़ रुपये रह गया, जो साल भर पहले की समान अवधि में 488.94 करोड़ रुपये थी।

हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से होने वाली कुल आय बढ़कर 2,804.12 करोड़ रुपये हो गयी, जो वित्तवर्ष 2019-20 के अक्टूबर-दिसंबर अवधि में 2,363.53 करोड़ रुपये थी।

आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने कहा, ‘‘तीसरी तिमाही में व्यापार में लगातार वृद्धि देखी गई और सभी स्तर पर उत्साहजनक प्रदर्शन देखने को मिला। उपभोक्ता धारणा और मांग में सुधार हुआ है और यह तिमाही के दौरान हमारे व्यवसाय के आकार में परिलक्षित होता है।’’

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)