अयोध्‍या विकास क्षेत्र के विस्‍तार में 343 राजस्‍व ग्राम शामिल | Expansion of Ayodhya Development Sector includes 343 revenue grams

अयोध्‍या विकास क्षेत्र के विस्‍तार में 343 राजस्‍व ग्राम शामिल

अयोध्‍या विकास क्षेत्र के विस्‍तार में 343 राजस्‍व ग्राम शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : December 11, 2020/2:26 pm IST

लखनऊ, 11 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्‍या के विकास क्षेत्र के विस्‍तार के लिए पहल की है। इस विस्‍तार में अयोध्‍या विकास क्षेत्र में अयोध्‍या के साथ गोंडा और बस्‍ती जिले के कुल 343 राजस्‍व ग्राम शामिल किये जाएंगे।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अध्‍यक्षता में शुक्रवार को संपन्‍न हुई कैबिनेट की बैठक में इस सीमा विस्‍तार के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी गई।

सरकारी प्रवक्‍ता के मुताबिक अयोध्‍या नगर निगम क्षेत्र और अयोध्‍या जिले की नगर पंचायत भदरसा के साथ ही गोंडा जिले की नगर पालिका परिषद नवाबगंज के संपूर्ण क्षेत्र समेत अयोध्‍या जिले के 154 राजस्‍व ग्राम, गोंडा जिले के 63 राजस्‍व ग्राम और बस्‍ती जिले के 126 राजस्‍व ग्रामों को शामिल किया गया है।

प्रवक्‍ता के मुताबिक अयोध्‍या विकास क्षेत्र में कुल 343 राजस्‍व ग्रामों को शामिल किया गया है।

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा है कि अयोध्‍या विकास क्षेत्र के सीमा विस्‍तार से इस क्षेत्र का सुनियोजित विकास संभव हो सकेगा।

उल्‍लेखनीय है कि कुछ माह पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी।

भाषा आनन्‍द देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers