शादी के एक समारोह में तलवार लहराने के आरोप में दुल्हा और अन्य पर प्राथमिकी दर्ज | FIR lodged against the bride and others for allegedly waving the sword at a wedding ceremony

शादी के एक समारोह में तलवार लहराने के आरोप में दुल्हा और अन्य पर प्राथमिकी दर्ज

शादी के एक समारोह में तलवार लहराने के आरोप में दुल्हा और अन्य पर प्राथमिकी दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : January 27, 2021/11:37 am IST

ठाणे, 27 जनवरी (भाषा) नवी मुंबई के तुरभे क्षेत्र में शादी से पहले आयोजित एक समारोह में कथित तौर पर तलवार लहराने के मामले में पुलिस ने दुल्हे और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को 25 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो मिला जिसमें कुछ लोग ’हल्दी’ रस्म के दौरान तलवार लहराते हुए देखे गए। जांच करने पर पता चला कि यह समारोह 17 जनवरी को तुरभे में खुले मैदान में हुआ था।

जांच के आधार पर तुरभे एमआईडीसी पुलिस ने सोमवार को दुल्हे और अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा स्नेहा उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)