बेगूसराय में डूबने से पांच बच्चों की मौत | Five children drown in Begusarai

बेगूसराय में डूबने से पांच बच्चों की मौत

बेगूसराय में डूबने से पांच बच्चों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : May 3, 2021/4:13 pm IST

बेगूसराय/पटना, तीन मई (भाषा) बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के घघरा चैर स्थित पोखर में डूबने से पांच बच्चों की सोमवार को मौत हो गई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्घटना काफी दुःखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूँ।’’ मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान अविलंब देने का निर्देश दिया है।

उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

बखरी थानाध्यक्ष बासुकीनाथ झा के साथ हादसा स्थल पहुंचे अंचल निरीक्षक नितिन कुमार ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मृतक बच्चों में घाघड़ा गांव निवासी इंद्रदेव महतो का 15 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार, शिवजी ठाकुर का 13 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार, लूटन साह का 12 वर्षीय पुत्र रजनी कुमार, बिंदेश्वरी ठाकुर का 12 वर्षीय पुत्र चैंपियन कुमार और अंकुल पासवान का 13 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार शामिल हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी दोस्त साइकिल से उक्त चौर की ओर खेलने गए थे। इसी दौरान चौर स्थित पोखरनुमा पानी से भरे खड्ड में स्नान करने के क्रम में एक साथी के गहरे पानी में डूबने लगा, उसे बचाने के प्रयास में बाकी दोस्त भी डूब गए।

भाषा स0 अनवर अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers