जीआईसी आरई को सितंबर तिमाही में 230 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ | GIC RE gets net profit of Rs 230 crore in September quarter

जीआईसी आरई को सितंबर तिमाही में 230 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

जीआईसी आरई को सितंबर तिमाही में 230 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : November 13, 2020/5:52 pm IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (जीआईसी आरई) को सितंबर तिमाही में 230.06 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

सरकारी कंपनी जीआईसी आरई को साल भर पहले की इसी तिमाही में 595.44 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसका सकल प्रीमियम साल भर पहले के 9,459.21 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,651.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध प्रीमियम साल भर पहले के 8,798.70 करोड़ रुपये से मामूली बढ़कर 8,846.07 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान उसे 327.42 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। साल भर पहले की इसी अवधि में उसे 486.86 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी ने कहा कि कोरेाना वायरस महामारी की स्थिति के चलते दुनिया भर में 2020-21 के लिये बीमा उद्योग का परिदृश्य कमजोर बना हुआ है। ज्यादातर श्रेणियों में बीमा उद्योग का रुझान कमजोर बना हुआ है जबकि कुछ में यह लाभप्रद रहा है।

भाषा सुमन महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers