हरभजन सिंह के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, दूसरी बार ​बनेंगे पिता, पत्नी गीता बसरा ने शेयर की तस्वीर | Geeta Basra and Harbhajan Singh prepare for second child's arrival at home

हरभजन सिंह के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, दूसरी बार ​बनेंगे पिता, पत्नी गीता बसरा ने शेयर की तस्वीर

हरभजन सिंह के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, दूसरी बार ​बनेंगे पिता, पत्नी गीता बसरा ने शेयर की तस्वीर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : March 14, 2021/11:51 am IST

मुंबई: अभिनेत्री गीता बसरा और भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने रविवार को बताया कि वे अपने घर में दूसरी संतान के आने की तैयारी कर रहे हैं।

Read More: बेटे को जायदाद से बेदखल कर हाथियों के नाम कर दी 5 करोड़ की संपत्ति, रातोंरात करोड़पति बने रानी और हीरा

बसरा (37) ने इंस्टाग्राम पर सिंह और अपनी चार वर्षीय बेटी हिनाया हीर प्लाहा के साथ तस्वीरें साझी कीं। तस्वीर में हिनाया एक टी-शर्ट थामे दिख रही हैं, जिसपर लिखा है, ”जल्द ही बड़ी बहन बनने वाली हूं।” बसरा ने तस्वीर के साथ लिखा है, ”जल्द ही। जुलाई 2021”

Read More: बैंक कर्मचारी 15 और 16 मार्च को रहेंगे हड़ताल पर, ये काम होंगे प्रभावित