संक्रमण के बीच कमरा साझा करने को लेकर गोवा के रेजिडेंट डॉक्टरों ने दी हड़ताल की धमकी | Goa resident doctors threaten strike over sharing room amid infection

संक्रमण के बीच कमरा साझा करने को लेकर गोवा के रेजिडेंट डॉक्टरों ने दी हड़ताल की धमकी

संक्रमण के बीच कमरा साझा करने को लेकर गोवा के रेजिडेंट डॉक्टरों ने दी हड़ताल की धमकी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : October 17, 2020/7:13 pm IST

पणजी, 17 अक्टूबर (भाषा) गोवा में दो कोविड-19 केंद्रों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने शनिवार को धमकी दी कि यदि दो डॉक्टरों द्वारा कमरा साझा करने संबंधी आदेश को वापस नहीं लिया जाता है, तो वे हड़ताल करेंगे।

इसके बाद शाम को राज्य स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने ट्वीट किया कि उन्होंने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से रेजिडेंट डॉक्टरों की मांग के अनुसार आदेश में बदलाव करने को लेकर बात की है।

जीएआरडी के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक सावंत ने ‘गोवा मेडिकल कॉलेज एंड मेडिकल हॉस्पिटल’ के डीन को पत्र लिखा था कि यदि दक्षिण गोवा जिला अस्पताल और ईएसआई में हर रेजिडेंट डॉक्टर के अलग-अलग कमरों में रहने का प्रबंध नहीं किया जाता है, तो वे सेवाएं देना बंद कर देंगे।

उन्होंने कहा कि एक कमरे में दो डॉक्टरों के रहने से संक्रमण का खतरा बढ़ेगा।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers