आज दूसरे दिन फिर बढ़े सोने के दाम, कितनी हो गई कीमत ...जानिए | Gold futures prices boom due to spot demand

आज दूसरे दिन फिर बढ़े सोने के दाम, कितनी हो गई कीमत …जानिए

आज दूसरे दिन फिर बढ़े सोने के दाम, कितनी हो गई कीमत ...जानिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : February 10, 2021/10:06 am IST

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 134 रुपये की तेजी के साथ 48,082 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

read more: लोकवाणी में इस बार ‘उपयोगी निर्माण, जनहितैषी अधोसंरचनाएं, आपकी अपेक्षाएं’ विषय पर होगी बात, 14 को…

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 134 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,082 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,418 लॉट के लिये कारोबार किया गया।

read more: ‘फ्लैटों को अवैध रूप से मिलाना’: कंगना बीएमसी में नियमितीकरण का आवे…

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.40 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,844.80 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।