सोना 278 रुपये बढ़ा, चांदी भी चमकी | Gold rises 278 rupees, silver also shines

सोना 278 रुपये बढ़ा, चांदी भी चमकी

सोना 278 रुपये बढ़ा, चांदी भी चमकी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : February 22, 2021/12:45 pm IST

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में सोना 278 रुपये मजबूत होकर 46,013 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में सुधार से घरेलू सर्राफा बाजार को बल मिला।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार हालांकि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में तेजी से मूल्यवान धातु के दाम में तेजी पर अंकुश लगा है।

सोना पिछले कारोबार में 45,735 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार चांदी की कीमत भी 265 रुपये बढ़कर 68,587 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी।

पिछले कारोबारी दिवस में चांदी की कीमत 68,322 रुपये पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर मूल्य 278 रुपये मजबूत हुआ। रुपये की विनिमय दर में तेजी के बावजूद वैश्विक बाजारों में मूल्यवान धातु के दाम बढ़ने से घरेलू बाजार में सोना मजबूत हुआ।’’

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर सोमवार को 16 पैसे मजबूत होकर 72.49 पर पहुंच गयी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,774 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी की कीमत 26.94 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers