AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, कहा- सरकार कृषि कानूनों में MSP को शामिल करे या इन्हें वापस लें | Government to include or withdraw MSPs in agricultural laws:

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, कहा- सरकार कृषि कानूनों में MSP को शामिल करे या इन्हें वापस लें

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, कहा- सरकार कृषि कानूनों में MSP को शामिल करे या इन्हें वापस लें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : December 30, 2020/4:44 pm IST

हैदराबाद: एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के महीनेभर से चल रहे प्रदर्शन को खत्म करने के लिए राजग सरकार को नए कृषि अधिनियमों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को शामिल करना चाहिए या इन कानूनों को वापस लेना चाहिए।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 14 कोरोना मरीजों की मौत, 1069 नए संक्रमितों की पुष्टि

ओवैसी ने कहा कि यह समझना चाहिए कि किसानों की मांगे वास्तविक हैं। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा ‘ राष्ट्रहित में यही है कि मोदी सरकार (किसानों की) मांगों को माने।’ आंदोलन को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘ सरकार के लिए बहुत आसान रास्ता है। प्रधानमंत्री को देश को बताना चाहिए कि वह कानूनों में संशोधन कर एमएसपी को शामिल करने जा रहे हैं। या फिर उन तीनों कानूनों को वापस ले सकते हैं।’

Read More: थाना घेराव करने पहुंचे ग्रामीण और पुलिस के बीच झड़प, ग्रामीणों ने किया पथराव तो पुलिस ने भांजी लाठी, दोनो पक्ष के कई लोग घायल

दो मालवाहक पोतों के 39 भारतीय नाविकों के चीन में फंसने की खबरों पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को उन्हें वापस लाने के लिए कदम उठाने चाहिए। सरकार ने बुधवार को कहा कि नाविकों को वापस लाने के लिए पड़ोसी देश के साथ राजनयिक स्तर पर बातचीत की जा रही है। हैदराबाद से सांसद ने आरोप लगाया कि चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी के देपसॉन्ग में एक हजार वर्ग किलोमीटर से ज्यादा हिस्से पर कब्जा कर लिया है।

Read More: शोएब अख्तर ने की भारतीय खिलाड़ियों की तारिफ, कहा- टीम इंडिया ने सिखाया संकट में कैसे दिखाना होता है जज्बा

ओवैसी ने कहा कि क्यों रक्षा मंत्री मामले पर उठाए गए कदमों के बारें में नहीं बता रहे हैं? उन्होंने पूछा कि सरकार मीडियाकर्मियों को लद्दाख क्यों नहीं ले जा सकती है ?

Read More: राजधानी में कोचिंग सेंटरों को खोलने की मिली छूट, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश