सरकार ने कोयला क्षेत्र में शोध एवं विकास को बढ़ावा देने के लिए वेबसाइट शुरु की | Govt launches website to promote research and development in coal sector

सरकार ने कोयला क्षेत्र में शोध एवं विकास को बढ़ावा देने के लिए वेबसाइट शुरु की

सरकार ने कोयला क्षेत्र में शोध एवं विकास को बढ़ावा देने के लिए वेबसाइट शुरु की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : October 9, 2020/4:55 pm IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसने कोयला क्षेत्र में शोध एवं विकास (आरएंडडी) में शामिल संस्थाओं के लिए एक वेबसाइट शुरू की है।

इस वेबसाइट को कोल इंडिया की सहायक कंपनी सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है और इसकी शुरुआत कोयला सचिव अनिल कुमार जैन ने की।

जैन ने कहा, ‘‘यह बेवसाइट कोयला क्षेत्र में ज्ञान और शोध कार्यों के प्रसार और प्रचार में मदद करेगी।’’

इस वेबसाइट पर कोयला और लिग्नाइट क्षेत्र से संबंधित फोटो, वीडियो और समाचार भी हैं, और विभिन्न प्रकाशन भी उपलब्ध हैं।

वेबसाइट में भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कोयला अनुसंधान के लिए मुख्य क्षेत्रों की पहचान भी की गई है।

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)