गुतारेस ने जापान और अन्य देशों से हरित ऊर्जा में निवेश बढ़ाने को कहा | Guterres tells Japan and other countries to increase investment in green energy

गुतारेस ने जापान और अन्य देशों से हरित ऊर्जा में निवेश बढ़ाने को कहा

गुतारेस ने जापान और अन्य देशों से हरित ऊर्जा में निवेश बढ़ाने को कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : September 3, 2020/1:24 pm IST

संयुक्त राष्ट्र, तीन सितंबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने जापान और अन्य अमीर देशों का बृहस्पतिवार को आह्वान किया कि वे कोयले तथा अन्य जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता छोड़ें और कोरोना वायरस महामारी से उबरने के बीच हरित ऊर्जा में निवेश करने का संकल्प लें।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने जापान की मेजबानी में हुए एक ऑनलाइन जलवायु सम्मेलन में अपने भाषण में यह अपील की।

गुतारेस ने कहा कि कई देश महामारी के अवसर का इस्तेमाल हरित ऊर्जा पर निर्भरता दोगुनी करने में कर रहे हैं ताकि वैश्विक तापमान वृद्धि को पूर्व औद्योगिक काल के औसत तापमान के ऊपर 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

उन्होंने पहले से रिकॉर्ड अपने बयान में कहा, ‘‘हम दो संकटों का सामना कर रहे हैं। कोविड-19 और जलवायु परिवर्तन।’’

गुतारेस ने उम्मीद जताई कि इस बैठक से भविष्य की पीढ़ियों को यह आस मिलेगी कि यह लोगों और धरती के लिए बदलाव का सही समय है।

स्कॉटलैंड के ग्लासगो में इस नवंबर में प्रस्तावित संयुक्त राष्ट्र का एक बड़ा जलवायु परिवर्तन सम्मेलन महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया। सीओपी26 नाम का यह सम्मेलन अब नवंबर 2021 में होगा।

भाषा

वैभव माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers