सद्भाव इंजीनियरिंग के संयुक्त उद्यम ने सूरत मेट्रो परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाई | Harmony Engineering joint venture makes lowest bid for Surat Metro project

सद्भाव इंजीनियरिंग के संयुक्त उद्यम ने सूरत मेट्रो परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाई

सद्भाव इंजीनियरिंग के संयुक्त उद्यम ने सूरत मेट्रो परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : December 22, 2020/7:03 am IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) सद्भाव इंजीनियरिंग ने मंगलवार को कहा कि उसके संयुक्त उद्यम ने सूरत मेट्रो परियोजना के एक हिस्से के निर्माण के लिए 780 करोड़ रुपये की सबसे कम बोली लगाई है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘हमें गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (जीएमआरसी) लिमिटेड ने सूरत मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण में 10 स्टेशनों… 11.6 किलोमीटर के एलिवेटेड वायडक्ट के निर्माण के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला घोषित किया है।’’

यह बोली एसईएल-एसपीएससीपीएल ने लगाई थी, जो सद्भाव इंजीनियरिंग और एस पी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बीच 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी वाला संयुक्त उद्यम है।

कंपनी ने कहा कि परियोजना के लिए उसकी बोली की लागत 779.73 करोड़ रुपये थी, और उसे जल्द ही जीएमआरसी से स्वीकृति पत्र मिलने की उम्मीद है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)