भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने यूएई में प्रमुख संस्थाओं के साथ आईएमईईसी पर बातचीत की |

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने यूएई में प्रमुख संस्थाओं के साथ आईएमईईसी पर बातचीत की

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने यूएई में प्रमुख संस्थाओं के साथ आईएमईईसी पर बातचीत की

:   Modified Date:  May 18, 2024 / 02:33 PM IST, Published Date : May 18, 2024/2:33 pm IST

दुबई, 18 मई (भाषा) भारत- पश्चिम एशिया- यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईईसी) के रूपरेखा समझौते पर भारत के एक अंतर-मंत्रालयी प्रतिनिधिमंडल ने पहली बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का दौरा किया है।

इस दौरान रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण परियोजना को आगे बढ़ाने और संचालन के लिए सहयोग पर वहां की प्रमुख संस्थाओं के साथ चर्चा होगी।

अबू धाबी स्थित भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि समझौते पर हस्ताक्षर के तीन महीने के भीतर हो रही इस यात्रा से पता चलता है कि दोनों सरकारें आईएमईईसी परियोजना को कितना महत्व दे रही हैं।

आर्थिक गलियारा दक्षता पैदा करने और लागत कम करने के लिए वैकल्पिक आपूर्ति मार्ग तैयार करेगा।

बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष समझौते के शीघ्र कार्यान्वयन के लिए चर्चा जारी रखने पर सहमत हुए हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)