हरियाणा के मुख्यमंत्री ने 300 से अधिक ग्राम पंचायतों में भारतनेट ब्रॉडबैंड सेवा का उद्घाटन किया | Haryana CM inaugurates BharatNet broadband service in over 300 gram panchayats

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने 300 से अधिक ग्राम पंचायतों में भारतनेट ब्रॉडबैंड सेवा का उद्घाटन किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने 300 से अधिक ग्राम पंचायतों में भारतनेट ब्रॉडबैंड सेवा का उद्घाटन किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : November 1, 2020/4:06 pm IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड ने रविवार को बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 300 से अधिक ग्राम पंचायतों में भारतनेट परियोजना का उद्घाटन किया।

भारतनेट के साथ ही खट्टर ने करनाल जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वाईफाई चौपाल का उद्घाटन भी किया, जिसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में वाईफाई सेवा मुहैया कराई जाएगी।

भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (बीबीएनएल) ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री (खट्टर) ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 300 से अधिक ग्राम पंचायतों में भारतनेट परियोजना का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भारतनेट-हरियाणा परियोजना में बीबीएनएल द्वारा किए गए कामों की तारीफ की। मुख्यमंत्री ने सरपंचों और अटल सेवा केंद्र के प्रभारियों से भी बात की। ’’

बीबीएनएल के मुताबिक हरियाणा के प्रत्येक ग्राम पंचायत में 250 मेगाबिट प्रति सेंकेट की बैंडविड्थ मिल रही है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)