आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह सीआरपीएफ महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे | IPS officer Kuldeep Singh to take additional charge of CRPF Director General

आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह सीआरपीएफ महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे

आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह सीआरपीएफ महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : February 27, 2021/10:21 am IST

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी कुलदीप सिंह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के मौजूदा महानिदेशक एपी माहेश्वरी के रविवार को सेवानिवृत्त होने के बाद उनकी जिम्मेदारी संभालेंगे। इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्रालय ने शनिवार को आदेश जारी किए।

सिंह वर्ष 1986 बैच के अधिकारी हैं और बल में ही मध्य क्षेत्र के विशेष महानिदेशक पद पर कार्यरत हैं। वह महानिदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार माहेश्वरी का उत्तराधिकारी नियुक्त होने या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो संभालेंगे।

सिंह पश्चिम बंगाल काडर के अधिकारी हैं।

वहीं माहेश्वरी 1984 बैच के आईपीएस एवं उत्तर प्रदेश काडर के अधिकारी हैं और उन्होंने पिछले जनवरी में सीआरपीएफ महानिदेशक का पद संभाला था।

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को उन्हें कार्मिक विभाग के सचिव सी चंद्रमौली के साथ पुडुचेरी के उपराज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किया जहां पर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)