अगर मेरी बात से नेता प्रतिपक्ष को पीड़ा हुई है, तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं:बंशीधर भगत | If Indira Hridayesh has been pained by my talk, I withdraw my words: Banshidhar Bhagat

अगर मेरी बात से नेता प्रतिपक्ष को पीड़ा हुई है, तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं:बंशीधर भगत

अगर मेरी बात से नेता प्रतिपक्ष को पीड़ा हुई है, तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं:बंशीधर भगत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : January 6, 2021/8:03 am IST

देहरादून, छह जनवरी (भाषा) उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश पर की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगने से इंकार कर दिया लेकिन कहा कि अगर उनकी किसी बात से ह्रदयेश आहत हुई हैं तो वह अपने शब्द वापस लेते हैं ।

Read More News: आत्मनिर्भर MP…’आउट ऑफ द बॉक्स’! कांग्रेस ने कहा- सरकार के पास पैसे हैं नहीं और सपने आत्मनिर्भर के दिखा रहे…

वहीं इस मुद्दे पर सियासी पारा चढ़ने और ह्रदयेश द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से भगत को माफी मांगने के निर्देश देने की मांग के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ह्रदयेश से क्षमा मांगी है।

इस संबंध में संपर्क किए जाने पर भगत ने कहा कि वह ह्रदयेश के कहने पर माफी नहीं मागेंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर उनके बयान से ह्रदयेश को पीड़ा पहुंची है तो वह अपने शब्द वापस लेते हैं ।

Read More News: CG Ki Baat: क्या गुल खिलाएंगे तूफानी दौरे! सत्ता पक्ष के लिए होगा कितना चुनौतीपूर्ण ? 

भगत ने कहा, ‘‘ मैंने किसी को आहत करने के लिए कुछ नहीं कहा । लेकिन मेरी बात से अगर उन्हें (ह्रदयेश) पीड़ा हुई है तो मैं अपने शब्दों को वापस लेता हूं ।’

गौरतलब है कि भगत ने मंगलवार को नैनीताल जिले के भीमताल में कार्यकर्ताओं के साथ एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।