बैकिंग दिग्गज वाघुल का चेन्नई में अंतिम संस्कार किया गया |

बैकिंग दिग्गज वाघुल का चेन्नई में अंतिम संस्कार किया गया

बैकिंग दिग्गज वाघुल का चेन्नई में अंतिम संस्कार किया गया

:   Modified Date:  May 19, 2024 / 04:51 PM IST, Published Date : May 19, 2024/4:51 pm IST

चेन्नई, 19 मई (भाषा) वयोवृद्ध बैंकर और पद्म भूषण से सम्मानित नारायणन वाघुल का रविवार को यहां अंतिम संस्कार किया गया। उनका 18 मई को चेन्नई में निधन हो गया था। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पीरामल समूह के चेयरमैन अजय पीरामल, एशियन पेंट्स लिमिटेड के चेयरमैन आर शेषशायी, आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ संदीप बख्शी सहित अन्य लोगों ने वाघुल को यहां उनके घर पर अंतिम श्रद्धांजलि दी।

वाघुल का स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण शनिवार दोपहर को निधन हो गया था। वह 88 वर्ष के थे।

वाघुल ने बैंकिंग उद्योग में कई शीर्ष पदों पर काम किया। उन्हें आईसीआईसीआई को एक सार्वजनिक वित्त संस्थान से एक निजी क्षेत्र के बैंक में बदलने का श्रेय दिया जाता है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास, महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उनके निधन पर शनिवार को शोक व्यक्त किया था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने रविवार को वाघुल के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें कई महिलाओं को दिग्गज बैंकर बनाने का श्रेय दिया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)