अगले वर्ष की पहली तिमाही तक सितवे बंदरगाह को चालू करने के लिए काम कर रहे हैं भारत और म्यामां | India and Myanmar working to commission The Sitway Port by the first quarter of next year

अगले वर्ष की पहली तिमाही तक सितवे बंदरगाह को चालू करने के लिए काम कर रहे हैं भारत और म्यामां

अगले वर्ष की पहली तिमाही तक सितवे बंदरगाह को चालू करने के लिए काम कर रहे हैं भारत और म्यामां

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : October 1, 2020/7:29 pm IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) भारत और म्यांमा अगले वर्ष की पहली तिमाही तक सितवे बंदरगाह को चालू करने के लिए काम कर रहे हैं।

विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी और कहा कि पड़ोसी देश के साथ संबंधों को विस्तार देने के लिए नयी दिल्ली प्रतिबद्ध है।

भारत और म्यांमा के विदेश मंत्रालयों की डिजिटल माध्यम से हुई बैठक में श्रृंगला ने यह भी कहा कि महत्वाकांक्षी भारत-म्यांमा-थाईलैंड राजमार्ग परियोजना के तहत प्रस्तावित 69 पुलों की निविदा प्रक्रिया का काम भी जल्दी शुरू होगा।

उन्होंने कहा, “कोविड महामारी के कारण उत्पन्न हुई चुनौतियों के बावजूद, हम अगले वर्ष की पहली तिमाही तक सितवे बंदरगाह को चालू करने के लिए काम कर रहे हैं। त्रिपक्षीय राजमार्ग के 69 पुलों के संदर्भ में मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हम निविदा प्रक्रिया का काम जल्दी ही शुरू करेंगे।”

श्रृंगला ने दोनों देशों के बीच सुदृढ़ सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर भी बातचीत की।

भाषा यश वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers