भारत बायोटेक कोवैक्सीन की पहली खेप रवाना करने को तैयार | India ready to depart first consignment of biotech covaccine

भारत बायोटेक कोवैक्सीन की पहली खेप रवाना करने को तैयार

भारत बायोटेक कोवैक्सीन की पहली खेप रवाना करने को तैयार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : January 12, 2021/9:41 am IST

हैदराबाद, 12 जनवरी (भाषा) भारत बायोटेक कंपनी अपने कोविड-19 टीके कोवैक्सीन को मंगलवार शाम यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से रवाना करने के लिए तैयार है। हवाईअड्डे के मालवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कोवैक्सीन को भारत के औषधि महानियंत्रक से आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है।

अधिकारियों ने कोविशील्ड टीकों की पहली खेप मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज हमने सीरम इंस्टीट्यूट से हैदराबाद हवाईअड्डे पर टीकों की पहली खेप प्राप्त की। हमने 970 किलोग्राम की खेप प्राप्त की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज शाम को हैदराबाद से भारत बायोटेक के टीकों की पहली खेप रवाना होने जा रही है। यह 11 स्थानों के लिए रवाना होगी।’’

कोविशील्ड का विकास ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका ने किया है तथा भारत में इसका उत्पादन पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रही है।

कोवैक्सीन का विकास भारत बायोटेक ने स्वदेश में ही भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) के साथ मिलकर किया है।

कोवैक्सीन की आपूर्ति के कार्यक्रम के बारे में जानने के लिए भारत बायोटेक को भेजे ईमेल पर ‘कोई टिप्पणी नहीं’ का जवाब मिला।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers