भारत ने नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया | India successfully test fires new generation Akash missile

भारत ने नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भारत ने नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : January 25, 2021/2:02 pm IST

बालासोर (ओडिशा), 25 जनवरी (भाषा) भारत ने सोमवार को ओडिशा के तट के पास परीक्षण स्थल से नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई।

वक्तव्य के अनुसार सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का चंडीपुर स्थित स्थल से दोपहर में परीक्षण किया गया।

इस मिसाइल का उपयोग भारतीय वायु सेना द्वारा हवाई हमले से निपटने में किया जाएगा।

वक्तव्य में कहा गया कि इस प्रकार की अन्य मिसाइल प्रणाली की तुलना में आकाश-एनजी को अधिक स्थानों पर तैनात किया जा सकता है।

वायु सेना के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में डीआरडीओ, बीडीएल और बीईएल के संयुक्त दल द्वारा इस मिसाइल का परीक्षण किया गया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफलतापूर्वक किए गए परीक्षण के लिए दल को बधाई दी।

भाषा यश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)