इंडियन ऑयल का विमानन ईंधन कारोबार 60 प्रतिशत तक उबर चुका है: कार्यकारी निदेशक | Indian oil's aviation fuel business recovers by 60 percent: Executive Director

इंडियन ऑयल का विमानन ईंधन कारोबार 60 प्रतिशत तक उबर चुका है: कार्यकारी निदेशक

इंडियन ऑयल का विमानन ईंधन कारोबार 60 प्रतिशत तक उबर चुका है: कार्यकारी निदेशक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : January 5, 2021/11:07 am IST

पणजी, पांच जनवरी (भाषा) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) का विमानन ईंधन कारोबार 60 प्रतिशत तक उबर चुका है। घरेलू क्षेत्र की बिक्री के इस साल मार्च तक पूरी क्षमता हासिल कर लेने की उम्मीद है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये लॉकडाउन लगाये जाने के बाद विमानन ईंधन की बिक्री ठप्प हो गयी थी। हालांकि, 25 मई 2020 से धीरे-धीरे विमानन सेवाएं शुरू होने से मांग में सुधार की शुरुआत हुई।

इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक (विमानन) संजय सहाय ने सोमवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अभी तक यह (विमानन ईंधन कारोबार) 60 प्रतिशत तक उबर चुका है।’’

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के टीके से सकारात्मकता आयी है और इससे सुधार तेज होगा।

भारत के औषधि नियामक ने रविवार को सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविशील्ड टीके और घरेलू कंपनी भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके के आपात उपयोग को मंजूरी प्रदान कर दी।

उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि मार्च के अंत तक घरेलू क्षेत्र पूरी तरह से ठीक हो जायेगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में थोड़ा और समय लग सकता है।

सहाय ने कहा, ‘‘कोरोना महामारी से पहले आईओसी की बिक्री 50 लाख मीट्रिक टन थी। हम बहुत तेजी से उबर रहे हैं। घरेलू एयरलाइंस बहुत अच्छा कर रही हैं। कई सारे नये विमानन मार्ग भी शुरू हुए हैं, जिनका हम समर्थन कर रहे हैं।’’

भाषा सुमन महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)