सिंगापुर में भारतीय मूल की अध्यापिका पर घरेलू सहायिका के उत्पीड़न का आरोप | Indian-origin teacher accused of harassing domestic helper in Singapore

सिंगापुर में भारतीय मूल की अध्यापिका पर घरेलू सहायिका के उत्पीड़न का आरोप

सिंगापुर में भारतीय मूल की अध्यापिका पर घरेलू सहायिका के उत्पीड़न का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : May 3, 2021/10:18 am IST

सिंगापुर, तीन मई (भाषा) सिंगापुर में भारतीय मूल की एक अध्यापिका पर अपनी घरेलू सहायिका के उत्पीड़न का आरोप लगा है जिसकी सुनवाई सोमवार को एक जिला अदालत में हुई।

मामले के अनुसार नचम्मई सेलवा नचिअप्पन (39) और उसके 41 वर्षीय पति अरुणाचलम मुथैया पर उत्पीड़न के कई आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।

म्यांमा निवासी उनकी घरेलू सहायिका का आरोप है कि 2018 में जब उसने अपने संबंधित नियोक्ताओं के यहां काम करना शुरू किया तो इसके 11 दिन बाद ही उसे गरम करछी से चोट पहुंचाई गई।

भारतीय मूल के दंपती पर आरोप है कि उन्होंने 25 जून से दो अगस्त 2018 के बीच उत्पीड़न के अपराध को अंजाम दिया।

‘स्ट्रेट टाइम्स’ की खबर के अनुसार नचिअप्पन पर गरम करछी से हमला करने सहित जहां पांच आरोप लगाए गए हैं, वहीं मुथैया पर मुक्के से वार करने सहित तीन आरोप लगाए गए हैं।

भाषा नेत्रपाल नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)