इन्फोसिस के सह-संस्थापक शिबूलाल को उपहार में मिले चार लाख शेयर | Infosys co-founder Shibulal gets four lakh shares gifted

इन्फोसिस के सह-संस्थापक शिबूलाल को उपहार में मिले चार लाख शेयर

इन्फोसिस के सह-संस्थापक शिबूलाल को उपहार में मिले चार लाख शेयर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : November 13, 2020/1:53 pm IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) इन्फोसिस के सह-संस्थापक शिबूलाल को कंपनी के चार लाख से अधिक शेयर उपहार में मिले हैं। इसके बाद अब शिबूलाल के पास कंपनी के 21.6 लाख से अधिक शेयर हो गए हैं।

इन्फोसिस ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘शिबूलाल को बाजार के बाहर लेनदेन में 12 नवंबर को 4,01,000 इक्विटी शेयर (0.01 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर) उप़हार में मिले है।’’ हालांकि, इसमें यह नहीं बताया गया है कि ये शेयर किसने उपहार में दिए हैं।

अलग से भेजी एक सूचना में कहा गया है कि शिबूलाल की पत्नी कुमारी ने इसी दिन 4.01 लाख शेयर उपहार में दिए हैं। हालांकि, इसमें यह नहीं बताया गया है कि ये शेयर किसे उपहार में दिए गए हैं। अब इन्फोसिस में कुमारी की हिस्सेदारी घटकर 0.21 प्रतिशत रह गई है। वहीं शिबूलाल की हिस्सेदारी बढ़कर 0.05 प्रतिशत हो गई है।

अब कुमारी के पास इन्फोसिस के 88,96,930 शेयर और शिबूलाल के पास 21,66,768 शेयर हैं।

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)