चैम्पियंस लीग के फाइनल में चोटिल डी ब्रुयन के नाक और आंख के पास फ्रैक्चर | Injured de Bruyne suffers fracture near nose and eye in Champions League final

चैम्पियंस लीग के फाइनल में चोटिल डी ब्रुयन के नाक और आंख के पास फ्रैक्चर

चैम्पियंस लीग के फाइनल में चोटिल डी ब्रुयन के नाक और आंख के पास फ्रैक्चर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : May 30, 2021/1:33 pm IST

पोर्टो, 30 मई (एपी) मैनचेस्टर सिटी के केविन डी ब्रुयन का चेल्सी के खिलाफ चैंपियंस लीग के फाइनल के दौरान एंटोनियो रूडिगर से टकराने से नाक और आंख के पास फैक्चर हो गया।

बेल्जियम के 29 साल के इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए दो सप्ताह के अंदर शुरू हो रहे यूरोपीय चैम्पियनशिन (यूरो 2020) में खेलना संदिग्ध होगा। बेल्जियम की टीम यूरो 2020 में 12 जून को रूस के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेगी।

शनिवार को मैच के 60वें मिनट में रूडिगर से टकराने के बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

डी ब्रुयन ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘ अभी अस्पताल से आया हूं। नाक की हड्डी में फैक्चर के साथ बायीं आंख के पास की हड्डी में भी फैक्चर है। अभी मैं ठीक हूं। कल के मैच के नतीजे को लेकर निराशा है लेकिन हम वापसी करेंगे।’’

डी ब्रुयन की टीम मैनचेस्टर सिटी को चेल्सी ने 1-0 से हराकर खिताब जीता।

एपी आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)