आठ जनवरी का इतिहास : फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का निधन, स्टीफन हॉकिंग का जन्म | January 8 History: Film director Bimal Roy passes away, Stephen Hawking born

आठ जनवरी का इतिहास : फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का निधन, स्टीफन हॉकिंग का जन्म

आठ जनवरी का इतिहास : फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का निधन, स्टीफन हॉकिंग का जन्म

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : January 8, 2021/5:40 am IST

नयी दिल्ली, आठ जनवरी ( भाषा) जन्म और मृत्यु का चक्र हमेशा चलता रहता है। साल का हर दिन किसी की जन्मतिथि तो किसी की पुण्यतिथि के रूप में इतिहास में दर्ज है। आठ जनवरी का दिन हिंदी सिनेमा के कालजयी फिल्मकार बिमल रॉय के निधन और ब्रिटेन के महान भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग के जन्मदिन का साक्षी है।

ये भी पढ़ें- 9 और 10 जनवरी को बस्तर के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भूमिपूजन, लोकार्पण

भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों की जब बात की जाती है तो ‘दो बीघा जमीन’, ‘सुजाता’, ‘बंदिनी’ और ‘परिणीता’ फिल्म का जिक्र जरूर आता है। इन फिल्मों के निर्देशक बिमल रॉय थे, जिनकी बनाई फिल्में आज भी दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरती हैं। इस प्रतिभाशाली फिल्मकार का साथ भारतीय सिनेमा को लंबे समय तक नहीं मिल सका। कैंसर की वजह से आठ जनवरी 1966 में 56 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।

8 जनवरी 1942 को ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी स्टीफन विलियम हॉकिंग का जन्म हुआ। गंभीर शारीरिक विकार के बावजूद उन्होंने अंतरिक्ष के बहुत से रहस्यों से पर्दा उठाया। असाधारण प्रतिभा के धनी हॉकिंग को ब्लैक होल और बिग बैंग सिद्वांत को प्रतिपादित करने का श्रेय हासिल है। उनका जीवन कभी हार न मानने वाले हौसले और अदम्य इच्छाशक्ति की मिसाल है।

ये भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दो दिन बाद तापमान में होगी भारी गिरावट,

देश दुनिया के इतिहास में आठ जनवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

 

1790 : अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन ने पहली बार देश को संबोधित किया ।

1884 : प्रसिद्ध समाज सुधारक केशव चंद्र सेन का जन्म ।

1929 : भारतीय अभिनेता सईद जाफ़री का मालेरकोटला में जन्म ।

1929 : नीदरलैंड्स और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेलीफोन संपर्क स्थापित ।

1942 : प्रसिद्ध ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग का जन्म ।

Read More News: MP Ki Baat: अब दलाल गैंग पर टेढ़ी नजर! आखिर मंत्रियों को इस वक्त चेताने की जरुरत क्यों पड़ी?

1952 : जॉर्डन ने संविधान अंगीकार किया ।

1966 : फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का निधन ।

1995 : समाजवादी चिंतक, स्वतंत्रता सेनानी मधु लिमये का निधन।

2001 : आइवरी कोस्ट में विद्रोह विफल ।

2003 : श्रीलंका सरकार और लिट्टे के बीच नकोर्न पथोम (थाइलैंड) में वार्ता शुरू ।

Read More News:  रमन सिंह का पुराना पत्र वायरल कर कांग्रेस ने कहा- प्रदेश की जनता चाहती है कि आप ऐसी ही एक और चिट्ठी प्रधानमंत्री को लिखें 

2008 : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने छठे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया।

2009 : कोस्टा रिका के उत्तरी क्षेत्र में 6.1 तीव्रता के भूकंप में 15 लोगों की मौत एवं 32 अन्य घायल हुए ।

2017: इजरायल के यरुशलम में ट्रक से हमले में कम से कम 4 सैनिकों की मौत, 15 घायल।

 
Flowers