केवीआईसी ने पेश किया खादी फुटवियर | KVIC introduces Khadi footwear

केवीआईसी ने पेश किया खादी फुटवियर

केवीआईसी ने पेश किया खादी फुटवियर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : October 21, 2020/11:29 am IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने बुधवार को खादी कपड़े के फुटवियर पेश किया।

केंद्रीय एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जूते पेश करते हुए कहा कि प्रत्येक जोड़ी के जूते और सैंडल की कीमत 1,100 रुपये से 3,300 रुपये के बीच है। शुरुआत में महिला फुटवियर के लिये 15 डिजाइन और पुरुष फुटवियर के लिये 10 डिजाइन पेश किये गये हैं।

इन फुटवियर को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के पोर्टल पर बेचे जायेंगे।

गडकरी ने रोजगार सृजन और निर्यात के लिये देश के फुटवियर क्षेत्र की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, ‘‘मेरा मानना है कि चीन और अमेरिका के बाद भारत वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा फुटवियर निर्माता है। यह 1.45 लाख करोड़ रुपये का उद्योग है। इसमें घरेलू बाजार 85 हजार करोड़ और निर्यात बाजार 45 से 55 हजार करोड़ रुपये का है।’’

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)