कल्याण ज्वेलर्स ने एंकर निवेशकों से 352 करोड़ रुपये जुटाये | Kalyan Jewellers raise Rs 352 crore from anchor investors

कल्याण ज्वेलर्स ने एंकर निवेशकों से 352 करोड़ रुपये जुटाये

कल्याण ज्वेलर्स ने एंकर निवेशकों से 352 करोड़ रुपये जुटाये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : March 15, 2021/5:06 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) कल्याण ज्वेलर्स इंडिया लि. ने सोमवार को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले बड़े (एंकर) निवेशकों से 352 करोड़ रुपये जुटाये। कंपनी का आईपीओ मंगलवार को खुलेगा।

कल्याण ज्वेलर्स ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि कंपनी की आईपीओ समिति ने 15 बड़े निवेशकों को 87 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर 4,04,48,275 शेयर आवंटित किये। इस भाव पर कंपनी ने 351.89 करोड़ रुपये जुटाये।

बड़े निवेश्कों में गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर, मोनेट्री अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि. और बीएनपी परिबा आर्बिटेज शामिल हैं।

कुल 1,175 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे तथा प्रवर्तक 375 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बिक्री पेशकश के तहत रखेंगे।

निर्गम के लिये कीमत दायरा 86-87 रुपये प्रति शेयर है। यह 16 मार्च को खुलेगा और 18 मार्च को बंद होगा।

भाषा

रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)