कर्नाटक के मुख्यमंत्री, उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने टीका लगवाने के लिए मोदी की तारीफ की | Karnataka CM, his cabinet members praise Modi for getting vaccinated

कर्नाटक के मुख्यमंत्री, उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने टीका लगवाने के लिए मोदी की तारीफ की

कर्नाटक के मुख्यमंत्री, उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने टीका लगवाने के लिए मोदी की तारीफ की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : March 1, 2021/10:20 am IST

बेंगलुरु, एक मार्च (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने सोमवार को कोविड-19 के टीके की पहली खुराक लेने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली।

येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज सुबह कोविड-19 की पहली खुराक ली। उन सभी कोरोना यौद्धाओं, जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगवाया और वे लोग जो टीकाकरण के दूसरे चरण में टीके की पात्रता रखते हैं… मेरी उन सभी से अपील है कि वे टीका लगवाएं।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ आए भारत और कर्नाटक को कोविड-मुक्त बनाएं।’’

उप मुख्यमंत्री डॉ. सीएन अश्वथ नारायण ने भी लोगों के लिए एक उदाहरण पेश करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की।

अश्वथ ने ट्वीट किया, ‘‘ हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह दिल्ली के एम्स में कोविड-19 के टीके की पहली खुराक ली। महान नेता ने खुद उदाहरण पेशकर लोगों का मार्ग दर्शन किया।’’

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने ट्वीट कर वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों से टीका लगवाने की अपील की।

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ अभियान की अगुवाई करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के एम्स में कोविड-19 का पहला टीका लगवाया। मैं वरिष्‍ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील करता हूं।’’

टीका लगवाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, जो दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत इसकी पात्रता रखते हैं।

देश में दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत, एक मार्च से वरिष्‍ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

भाषा निहारिका पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)