कर्नाटक मंत्रिमंडल में मामूली फेरबदल, छह मंत्रियों को जिलों का प्रभार दिया गया | Karnataka cabinet reshuffles, six ministers given charge of districts

कर्नाटक मंत्रिमंडल में मामूली फेरबदल, छह मंत्रियों को जिलों का प्रभार दिया गया

कर्नाटक मंत्रिमंडल में मामूली फेरबदल, छह मंत्रियों को जिलों का प्रभार दिया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : May 2, 2021/10:52 am IST

बेंगलुरु, दो मई (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल में मामूली फेरबदल करते हुए छह मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा है।

इस फैसले को इन जिलों में कोविड का सुगम प्रबंधन सुनिश्चित करने के तौर पर देखा जा रहा है।

सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उपमुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण कार्य मंत्री गोविंद करजोल को बेलागावी का प्रभार दिया गया है।

वह बागलकोट और कलबुर्गी जिलों के प्रभारी मंत्री थे।

इसके अलावा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री उमेश कत्ती को बागलकोट, खनन एवं भू विज्ञान मंत्री एम निरानी को कलबुर्गी जिले का प्रभार दिया गया है। वन, कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री अरविंद लिंबावली को बीदर जबकि शहरी विकास एवं चीनी मंत्री एम टीबी नागराज को कोलार जिले का प्रभार सौंपा गया है। मत्सय एवं बंदरगाह मंत्री एस अंगारा चिकमंगलूर के प्रभारी मंत्री होंगे।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers