कृषि कानूनों के खिलाफ किसान कांग्रेस ने संसद के पास किया प्रदर्शन, जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों के लिए 1-1 करोड़ मुआवजे की मांग | Kisan Congress performs close to parliament against agricultural laws

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान कांग्रेस ने संसद के पास किया प्रदर्शन, जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों के लिए 1-1 करोड़ मुआवजे की मांग

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान कांग्रेस ने संसद के पास किया प्रदर्शन, जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों के लिए 1-1 करोड़ मुआवजे की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : March 10, 2021/1:04 pm IST

नई दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) कांग्रेस की किसान इकाई ने केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ और आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार को संसद भवन के निकट प्रदर्शन किया।

पढ़ें- सीएम भूपेश ने महाशिवरात्रि पर हटकेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की

अखिल भारतीय किसान कांग्रेस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, संगठन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी की अगुवाई में कई कार्यकर्ताओं ने विजय चौक पर प्रदर्शन किया, हालांकि कुछ देर बाद ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस करेंगे ऑस्कर 2021 के ना…

इस दौरान सोलंकी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी मांग है कि संसद के भीतर उन किसानों को श्रद्धांजलि दी जाए जिन्होंने आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाई है। इन किसानों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा भी दिया जाना चाहिए।’

पढ़ें- शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज.. हटकेश्वर मंदिर …

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को तीनों कृषि कानून को वापस लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी वाला कानून बनाना चाहिए।