सफलता के बाद रहाणे से कोहली का कप्तानी का जिम्मा लेना रोचक कहानी की तरह: पीटरसन | Kohli's captaincy from Rahane after success is like an interesting story: Pietersen

सफलता के बाद रहाणे से कोहली का कप्तानी का जिम्मा लेना रोचक कहानी की तरह: पीटरसन

सफलता के बाद रहाणे से कोहली का कप्तानी का जिम्मा लेना रोचक कहानी की तरह: पीटरसन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : February 2, 2021/10:50 am IST

चेन्नई, दो फरवरी (भाषा) इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारत को शानदार जीत दिलाने वाले अंजिक्य रहाणे से विराट कोहली का कप्तानी का जिम्मा लेना एक ‘रोचक कहानी’ की तरह है , जिस पर भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली आगामी टेस्ट श्रृंखला के दौरान काफी चर्चा होगी।

चार मैचों की यह श्रृंखला शुक्रवार से यहां शुरू होगी। स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में पीटरसन ने इस महत्वपूर्ण श्रृंखला के शुरु होने से पहले विश्लेषण किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ कोहली, एंडरसन, रहाणे कैसा प्रदर्शन करेंगे, यह देखना होगा। ऑस्ट्रेलिया में रहाणे के द्वारा टीम का नेतृत्व करने के बाद कोहली फिर से वापस आ गये हैं। कैसा सामंजस्य बैठेगा? यह एक बहुत ही दिलचस्प चर्चा होने जा रही है । इस श्रृंखला के दौरान इस बारे में काफी बातें होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर है, क्या वह पुजारा को आउट कर पायेंगे? बुमराह भी वापस आ गये है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस टेस्ट श्रृंखला में बहुत सारी अलग-अलग संभावनाऐं हो सकती हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इस श्रृंखला के दौरान एक बहुत ही दिलचस्प कहानी चलने वाली है ऑस्ट्रेलिया में रहाणे द्वारा शानदार कप्तानी के बाद कोहली की इस भूमिका में वापसी के मुद्दे पर काफी चर्चा होगी।’’

इंग्लैंड के लिए नौ साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले 40 साल के पीटरसन ने कहा कि उन्हें यह मानने में कोई झिझक नहीं है भारत इस श्रृंखला को जीतने का 100 प्रतिशत दावेदार है। इसमें इंग्लैंड की रोटेशन नीति की भी भूमिका होगी जिसमें मुख्य खिलाड़ियों को विश्राम दिया जाएगा।

पीटरसन ने कहा, ‘‘ भारत को घरेलू माहौल का फायदा मिलेगा। कोहली वापस आ गए हैं। इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुनी है। मुझे लगता है कि जॉनी बेयरस्टॉ को यहां होना चाहिए था लेकिन मुझे नहीं लगता की वह यहां है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत निश्चित रूप से जीत का दावेदार है। 100 प्रतिशत दावेदार हैं, क्योंकि इंग्लैंड ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुनी है या वे (इंग्लैंड) निश्चित रूप से अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ श्रृंखला शुरू नहीं कर रहे हैं।’’

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कार्क का भी मानना है कि भारतीय टीम इस श्रृंखला को जीतेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि भारत श्रृंखला जीतेगा। मुझे लगता है कि इंग्लैंड भी अब बेहतर स्थिति में है। इंग्लैंड ने हाल ही में श्रीलंका को हराया है और स्टोक्स, आर्चर तथा बर्न्स जैसे खिलाडियों की टीम में वापसी मददगार होगी। इसके बाद भी मुझे लगता है कि भारत बहुत मजबूत है और श्रृंखला जीतेगा। ’’

उन्होंने ने उम्मीद जतायी कि शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे भारतीय युवा खिलाड़ी इस श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)