श्रीनगर हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच अनिवार्य | Kovid-19 check mandatory for passengers visiting Srinagar airport

श्रीनगर हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच अनिवार्य

श्रीनगर हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच अनिवार्य

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : February 20, 2021/6:34 pm IST

श्रीनगर, 20 फरवरी (भाषा) देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को आदेश जारी किया कि श्रीनगर आने वाले यात्रियों को कोविड-19 जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तक हवाई अड्डा छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि मौके पर ही जांच रिपोर्ट जारी की जाएगी, जिसके बाद ही यात्री को जाने की अनुमति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव उपाय के मद्देनजर बुलाई गई बैठक में कश्मीर के संभागीय आयुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने घाटी में वायरस संक्रमण की रोकथाम के वास्ते आवश्यक निर्देश जारी किए।

चौधरी ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर वायरस संक्रमण की रोकथाम के प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए। साथ ही श्रीनगर एवं बडगाम जिला प्रशासन को जांच के लिए अतिरिक्त प्रयोगशालाएं स्थापित करने को भी कहा।

भाषा

शफीक नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)