ल्यूक रोंची न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच नियुक्त | Luke Ronchi appointed New Zealand batting coach

ल्यूक रोंची न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच नियुक्त

ल्यूक रोंची न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच नियुक्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : November 4, 2020/7:13 am IST

वेलिंगटन, चार नवंबर (एपी) विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है और उनका कार्यकाल वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू शृंखला से शुरू होगा।

रोंची का जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था लेकिन उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत आस्ट्रेलिया की तरफ से की। उन्होंने आस्ट्रेलिया के लिये 2008 में चार वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे।

वह बाद में न्यूजीलैंड लौट गये जिसके लिये उन्होंने 2013 से 2017 के बीच चार टेस्ट, 81 एकदिवसीय और 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

रोंची पिछले साल इंग्लैंड में खेले गये आईसीसी विश्व कप में न्यूजीलैंड के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। बुधवार को उन्हें पूर्णकालिक बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने की पुष्टि की गयी। वह पीटर फुल्टन का स्थान लेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं रोमांचित हूं। हाल के सत्रों में मैने टीम में वापसी का पूरा लुत्फ उठाया और इन गर्मियों में पूर्णकालिक जिम्मेदारी मिलना रोमांचक है। ’’

एपी पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers