कांग्रेस के गढ़ रहे अमेठी में सांसद स्मृति ईरानी बनाएंगी घर, जमीन की रजिस्ट्री कराने के बाद गांधी परिवार पर साधा निशाना | MP Smriti Irani buys land in Amethi to build house

कांग्रेस के गढ़ रहे अमेठी में सांसद स्मृति ईरानी बनाएंगी घर, जमीन की रजिस्ट्री कराने के बाद गांधी परिवार पर साधा निशाना

कांग्रेस के गढ़ रहे अमेठी में सांसद स्मृति ईरानी बनाएंगी घर, जमीन की रजिस्ट्री कराने के बाद गांधी परिवार पर साधा निशाना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : February 22, 2021/12:52 pm IST

अमेठी (उत्तर प्रदेश), 22 फरवरी (भाषा) स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मकान बनाने के लिए जमीन की रजिस्ट्री कराने के बाद सोमवार को परोक्ष रुप से गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘इतिहास गवाह है कि अमेठी का सांसद कभी यहां मकान बनाकर नहीं रहा और जनता को यह बात हमेशा खटकती रही।’

read more:  मोदी ने नोआपाड़ा और दक्षिणेश्वर के बीच कोलकाता मेट्रो के विस्तार का…

ईरानी ने मकान बनाने के लिए अमेठी में जमीन खरीदी है। उसकी रजिस्ट्री के बाद सोमवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘अमेठी की जनता के मन में हमेशा यह सवाल रहा कि क्या स्थानीय सांसद यहां मकान बनाकर रहेगा? 2019 के चुनाव में मैंने क्षेत्र के लोगों से वादा किया था कि मैं अमेठी में अपना मकान बनाऊंगी और जनता के सारे काम यही से होंगे। उसी वादे को पूरा करने के लिए मैंने आज मकान की जमीन की रजिस्ट्री करायी है।’’

read more: हरियाणा: एक दशक पुराने हत्या के मामले में 12 को आजीवन कारावास की सजा

ईरानी ने कहा, ‘‘चुनाव के दौरान मैंने अमेठी की जनता से जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, बाईपास का निर्माण, सैनिक स्कूल की स्थापना आदि जैसे कुछ वादे किए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से मैं उन्हें पूरा करने में सफल रही हूँ।’’ उन्होंने कहा कि वह लोकसभा क्षेत्र के लोगों को अपने मकान के भूमि पूजन में आने का न्योता देंगी।

read more: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा जसप्रीत सिंह, गणतंत्र दिवस पर लाल किले म…

अमेठी से 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को हराने के बाद ईरानी ने कहा था कि वह अमेठी में अपना मकान बनाएंगी और यहां के लोगों को अपने काम के लिए दिल्ली तक जाने की जररुत नहीं पड़ेगी। सांसद ने आज अमेठी कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित उप निबंधक कार्यालय में मकान के लिए जमीन की रजिस्ट्री करायी। उप निबंधक, गौरीगंज प्रवीण ओवराय ने बताया कि उनकी यह जमीन गौरीगंज की ग्राम सभा मेदन मवई में है।

 

 
Flowers