कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और दवा विवाद के बीच महाराष्ट्र एफडीए प्रमुख काले का तबादला | Maharashtra FDA chief Kale transferred amid rise in Covid-19 cases and drug dispute

कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और दवा विवाद के बीच महाराष्ट्र एफडीए प्रमुख काले का तबादला

कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और दवा विवाद के बीच महाराष्ट्र एफडीए प्रमुख काले का तबादला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : April 20, 2021/3:59 pm IST

मुम्बई, 20 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामले और राज्य को रेमडेसिविर दवा की शीशियों की आपूर्ति पर राजनीतिक वाकयुद्ध के बीच राज्य सरकार ने मंगलवार को खाद्य एवं दवा प्रशासन के आयुक्त अभिमन्यु काले का तबादला कर दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि 2004 बैच के आईएएस अधिकारी परिमल सिंह ने काले का स्थान लिया है ।

सिंह अब एफडीए प्रमुख के तौर पर निजी दवा कंपनियों से एंटी वायरल दवा की खरीद का निरीक्षण करेंगे। महाराष्ट्र कोविड-19 के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि से जूझ रहा है।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers