महाराष्ट्र: प्याज की 75 भंडारण सुविधाओं के लिये मिले 40 हजार से अधिक आवेदन | Maharashtra: Over 40,000 applications received for 75 onion storage facilities

महाराष्ट्र: प्याज की 75 भंडारण सुविधाओं के लिये मिले 40 हजार से अधिक आवेदन

महाराष्ट्र: प्याज की 75 भंडारण सुविधाओं के लिये मिले 40 हजार से अधिक आवेदन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : February 23, 2021/5:01 am IST

औरंगाबाद, 23 फरवरी (भाषा) औरंगाबाद जिले में कृषि विभाग को इस साल महाराष्ट्र सरकार द्वारा आवंटित होने वाली 75 प्याज भंडारण सुविधाओं के लिये 40,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

कृषि विभाग के अधिकारी ने सोमवार को यहां पीटीआई-भाषा से कहा कि ये भंडारण किसानों को महा फलोत्पादन विकास अभियान के तहत दिये जाने वाले हैं।

कुछ काश्तकार अब मांग कर रहे हैं कि सभी आवेदकों को सुविधाएं प्रदान की जाएं।

अधिकारी ने कहा कि पिछले साल, लगभग 13 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे और लगभग एक हजार प्याज भंडारण सुविधाएं किसानों को आवंटित की गयी थी।

उन्होंने बताया कि चालू सीजन के दौरान जिले में लगभग 20 हजार हेक्टेयर भूमि पर प्याज की खेती की गई है।

इस साल, औरंगाबाद को 75 प्याज भंडारण सुविधाओं का आवंटन किया गया है। प्रत्येक की लागत 87,500 रुपये है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें इन सुविधाओं के लिये इस साल ऑनलाइन 40,623 आवेदन मिले हैं।’’

उन्होंने कहा कि किसान कुछ या अन्य कल्याणकारी पहल का लाभ पाने की उम्मीद के साथ कई सरकारी योजनाओं के लिये आवेदन करते हैं। यह आवेदनों की संख्या में वृद्धि का एक कारण है।

अधिकारी ने कहा कि भंडारण सुविधाओं का आवंटन एक ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाता है और चुने गये किसानों को अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिये कहा जाता है, जो भौतिक रूप से सत्यापित होते हैं।

भाषा सुमन

सुमन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers