मणपुरम फाइनेंस का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 468 करोड़ रुपये रहा | Manapuram Finance's fourth quarter net profit rose 17 per cent to Rs 468 crore

मणपुरम फाइनेंस का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 468 करोड़ रुपये रहा

मणपुरम फाइनेंस का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 468 करोड़ रुपये रहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : May 26, 2021/12:10 pm IST

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) मणपुरम फाइनेंस का वित्तीय वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही में शुद्ध लाभ 17.6 प्रतिशत बढ़कर 468.35 करोड़ रुपए रहा।

कंपनी को इससे पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में 398.20 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी है।

हालांकि, जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ इससे पिछली अक्तूबर-दिसंबर 2020 तिमाही के 483.19 करोड़ रुपये के मुकाबले कम रहा है।

मार्च 2021 तिमाही में कंपनी की कुल एकीकृत आय एक साल पहले के 1,618.15 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,630.25 करोड़ रुपए हो गयी।

एक नियामकीय सूचना के मुताबिक पूरे वित्तीय वर्ष 2020-21 में मन्नपुरम फाइनेंस का शुद्ध लाभ 16.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,724.95 करोड़ रुपए रहा। वित्तीय वर्ष 2019-20 में यह 1,480.30 करोड़ रुपए था।

मार्च 2021 तिमाही में कंपनी की कुल आय 14.8 प्रतिशत वृद्धि के साथ 6,374.63 करोड़ रुपए रही। यह मार्च 2020 में 5,551.19 करोड़ रुपए थी।

गैर- बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने दो रुपए के अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर पर 75 पैसे प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।

भाषा

प्रणव महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers