मिजोरम में कोविड-19 के 483 नये मामले आए, एक मरीज की मौत | Mizoram gets 483 new covid-19 cases, one patient dies

मिजोरम में कोविड-19 के 483 नये मामले आए, एक मरीज की मौत

मिजोरम में कोविड-19 के 483 नये मामले आए, एक मरीज की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : July 17, 2021/10:01 am IST

आइजोल, 17 जुलाई (भाषा) मिजोरम में शनिवार को कोविड-19 के 483 नये मामले आए। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,690 हो गयी है। नये संक्रमितों में 127 बच्चे हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

मिजोरम में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत होने से राज्य में महामारी से अबतक जान गंवाने वालों की संख्या 120 पर पहुंच गयी। वक्तव्य के मुताबिक संक्रमण सबसे अधिक 279 नये मामले आइजोल में आए हैं। कोलासिब में 59 लुंगलेई में 52, मामित में 36, लांगताई में 28 और सियाहा में 27 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

राज्य में अब तक 20,829 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं, जिसके बाद कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,741 रह गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मिजोरम में कोविड-19 से ठीक होने की दर 78 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 0.44 प्रतिशत पर बनी हुई है। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ लालजावमी के अनुसार अब तक कम से कम छह लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से 1.20 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।

इस बीच, राज्य सरकार ने कोविड-19 के मरीजों को कोविड केयर केन्द्रों से छुट्टी देने की नीति में बदलाव किया है। नये नियमों के तहत केन्द्र में भर्ती मरीज को 10 दिन के इलाज के बाद बिना किसी जांच के छुट्टी दी जा सकती है, बशर्ते पिछले तीन दिनों में मरीज को बुखार व अन्य कोई समस्या नहीं हुई हो। इससे पहले केन्द्र से छ्ट्टी से पहले मरीज को कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होती थी।

भाषा रवि कांत धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers