पीएम मोदी 28 दिसंबर को देश की पहली चालकरहित ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, जारी करेंगे NCMC | Modi to flag off first driverless train on December 28, release NCMC

पीएम मोदी 28 दिसंबर को देश की पहली चालकरहित ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, जारी करेंगे NCMC

पीएम मोदी 28 दिसंबर को देश की पहली चालकरहित ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, जारी करेंगे NCMC

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : December 24, 2020/2:34 pm IST

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को देश की पहली पूर्ण-स्वचालित चालकरहित ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे जो दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर होगी। डीएमआरसी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन 37 किलोमीटर लंबी है और जनकपुरी पश्चिम से नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के बीच है।

Read More: मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर किया याद

डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी 37 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन पर देश की अब तक की पहली पूर्ण-स्वचालित चालकरहित ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे और 23 किलोमीटर लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नयी दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 तक) पर यात्रा के लिए पूरी तरह परिचालन वाले नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) को भी जारी करेंगे।’’

Read More: चंकी पांडे की वेब सीरीज ’दोनाली’ की शूटिंग के दौरान मुंबई से आए युवक की मौत, ऑफिस में संदिग्ध अवस्था में मिली लाश

‘एक देश, एक कार्ड’ नाम से प्रसिद्ध एनसीएमसी कार्ड परिवहन के अनेक साधनों में मान्य कार्ड है जिससे देशभर में मेट्रो, बस सेवाओं के इस्तेमाल के लिए शुल्क अदा किया जा सकता है और टोल तथा पार्किंग आदि शुल्क का भुगतान भी किया जा सकता है।

Read More: सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों को ‘क्रिसमस‘ की दी बधाई

 
Flowers