केवल हिन्दू मंदिरों, धार्मिक संस्थाओं को अनुदान देता है मुजराई विभाग : मंत्री | Mujrai department gives grants only to Hindu temples, religious institutions: Minister

केवल हिन्दू मंदिरों, धार्मिक संस्थाओं को अनुदान देता है मुजराई विभाग : मंत्री

केवल हिन्दू मंदिरों, धार्मिक संस्थाओं को अनुदान देता है मुजराई विभाग : मंत्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : June 10, 2021/8:22 am IST

बेंगलुरु, 10 जून (भाषा) कर्नाटक के मुजराई मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने हिन्दू धार्मिक संस्थाओं और परमार्थ बंदोबस्त विभाग को निर्देश दिया है कि वे अपने ‘तस्दीक’ अनुदान गैर-हिन्दू धार्मिक संस्थाओं को ना बांटें।

मंत्री ने कहा कि बंदोबस्त विभाग से प्राप्त अनुदान का उपयोग सिर्फ हिन्दू मंदिरों और संस्थाओं में होगा और इस संबंध में उचित निर्देश दिए गए हैं।

विभाग का अनुदान गैर-हिन्दू संस्थाओं को दिए जाने की चिंता जताए जाने के बाद यह निर्देश आया है।

पुजारी ने एक वीडियो बयान में कहा, ‘‘मैं स्पष्ट करता हूं कि कर्नाटक के 34,500 हिन्दू मंदिरों में से 27,000 मंदिरों को वार्षिक 48,000 रुपये प्रत्येक का अनुदान मिलता है जो करीब 133 करोड़ रुपये तस्दीक अनुदान के बराबर है।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘इसके अलावा भूमि सुधार के दौरान धार्मिक केन्द्रों ने काफी जमीनें गंवायी हैं।’’

उन्होंने कहा कि आलोचनाओं के बाद उन्होंने विभाग के आयुक्त से रिपोर्ट मंगवायी थी जिसके अनुसार, 27,000 मंदिरों में 764 गैर-हिन्दू धार्मिक संस्थानों, मंदिरों को वार्षिक तस्दीक की राशि दी जा रही है और 111 को अन्य अनुदान प्राप्त हो रहा है।

पुजारी ने कहा, ‘‘कानून के अनुसार, बंदोबस्त विभाग द्वारा दिए गए अनुदान का उपयोग सिर्फ हिन्दू धार्मिक संस्थाएं कर सकती हैं… ’’

भाषा अर्पणा शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers