आखिरी क्षणों में बिपिन के गोल से पहली बार आईएसएल चैम्पियन बनी मुंबई सिटी एफसी | Mumbai City FC becomes first-ever ISL champion with Bipin's goal at the last minute

आखिरी क्षणों में बिपिन के गोल से पहली बार आईएसएल चैम्पियन बनी मुंबई सिटी एफसी

आखिरी क्षणों में बिपिन के गोल से पहली बार आईएसएल चैम्पियन बनी मुंबई सिटी एफसी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : March 13, 2021/4:36 pm IST

मडगांव, 13 मार्च (भाषा) मैच के 90वें मिनट में बिपिन सिंह द्वारा किये गये गोल के दम पर मुंबई सिटी एफसी ने शनिवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र के फाइनल में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) को 2-1 से हराकर पहली बार आईएसएल विजेता ट्रॉफी उठाने का गौरव हासिल कर लिया।

फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए फाइनल में एटीके मोहन बागान के लिए डेविड विलियम्स ने 18वें मिनट में गोल किया, जबकि मुंबई सिटी एफसी का पहला गोल विपक्षी टीम के खिलाड़ी जोस लुईस एसपिनोसा अरोया ने 29वें मिनट में आत्मघाती गोल के रूप में किया। वहीं मौजूदा सत्र में हैट्रिक लगाने का कारनामा करने वाले बिपिन ने 90वें मिनट में टीम को पहली बार आईएसएल चैम्पियन बनाने वाला गोल किया।

इस हार के साथ एटीके मोहन बागान का लगातार दूसरी बार आईएसएल खिताब जीतने का सपना टूट गया।

मुंबई की टीम ने लीग चरण में भी दोनों बार एटीकेएमबी को हराया था।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers