मेरे पिता चाहते थे कि हमेशा नॉटआउट रहूं, यह पारी उनके लिए- मनदीप | My father wanted to always be a knock-out, this innings for him: Mandeep

मेरे पिता चाहते थे कि हमेशा नॉटआउट रहूं, यह पारी उनके लिए- मनदीप

मेरे पिता चाहते थे कि हमेशा नॉटआउट रहूं, यह पारी उनके लिए- मनदीप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : October 26, 2020/5:52 pm IST

शारजाह। तीन दिन पहले अपने पिता को खोने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अहम मैच में 66 रन की नाबाद पारी खेलने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मनदीप सिंह ने यह पारी अपने पिता को समर्पित करते हुए कहा कि उनके पिता हमेशा चाहते थे कि वह ‘नॉट आउट’ रहें ।

पढ़ें- पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 2 नाव पलटीं, 5 लोगों की मौत

मनदीप ने अपना अर्धशतक पूरा होने के बाद नम आंखों से आसमान की ओर देखते हुए चुंबन का इशारा किया । मैच के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ यह बहुत खास पारी है । मेरे पिता हमेशा कहते थे कि मुझे नॉटआउट रहना चाहिये । यह पारी उनके लिये है । मैं शतक या दोहरा शतक भी बना लूं तो वह पूछते थे कि मैं आउट क्यो हुआ ।’’

पढ़ें- PDP से इस्तीफे के बाद जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने महबूबा मुफ्ती को दि…

उन्होंने अपनी पारी के बारे में कहा ,‘‘ मेरा काम तेजी से रन बनाने का था लेकिन मैं उसमें सहज नहीं था । मैने राहुल से कहा कि क्या मैं अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकता हूं और मैच को फिनिश करा दूंगा । उसने मेरा साथ दिया और खुद आक्रामक खेला ।’’ क्रिस गेल ने भी 29 गेंद में 51 रन बनाये । मनदीप ने कहा ,‘‘ मैने क्रिस से कहा कि उन्हें कभी रिटायर नहीं होना चाहिये । वह यूनिवर्सल बॉस हैं । उनके जैसा कोई नहीं ।’’

पढ़ें-तीन वरिष्ठ नेताओं ने छोड़ा PDP का साथ, कहा- महबूबा मुफ्ती के बयान स…

केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम को शुरूआती विकेट जल्दी गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा । उन्होंने कहा ,‘‘ जल्दी विकेट गंवाने पर शारजाह में जवाबी हमला जरूरी है। हम अच्छी साझेदारियां नहीं बना सके । हमें 185 या 190 रन बनाने चाहिये थे ।लेकिन हम विकेट गंवाते रहे । हमें बाकी दो मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा ।’’