म्यांमा के सैन्य शासन ने बंदियों को माफी दी, तख्तापलट के विरोधियों की स्थिति स्पष्ट नहीं | Myanmar military rule pardons detainees, positions of coup opponents unclear

म्यांमा के सैन्य शासन ने बंदियों को माफी दी, तख्तापलट के विरोधियों की स्थिति स्पष्ट नहीं

म्यांमा के सैन्य शासन ने बंदियों को माफी दी, तख्तापलट के विरोधियों की स्थिति स्पष्ट नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : April 17, 2021/2:45 pm IST

यांगून, 17 अप्रैल (एपी) म्यांमा के सैन्य शासन ने शनिवार को घोषणा की कि उसने पारंपरिक ‘थिंगयान’ नववर्ष के उपलक्ष्य में 23 हजार से अधिक बंदियों को माफी देकर रिहा कर दिया है। हालांकि, तत्काल यह स्पष्ट नहीं है कि इन बंदियों में लोकतंत्र समर्थक शामिल हैं या नहीं जिन्हें तख्तापलट का विरोध करने के कारण हिरासत में लिया गया था।

जुंटा ने बंदियों की रिहाई की घोषणा सरकारी प्रसारक एमआरटीवी पर की।

इसने कहा कि जुंटा प्रमुख वरिष्ठ जनरल मिन आंग हलियांग ने 23,047 बंदियों को माफी दे दी है। इनमें 137 विदेशी बंदी भी शामिल हैं जिन्हें म्यांमा से उनके देश वापस भेजा जाएगा।

यह कदम ऐसे समय आया है जब लोकतंत्र समर्थक एक फरवरी को सेना द्वारा किए गए तख्तापलट का सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं।

एपी नेत्रपाल दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)