Chhattisgarh bijapur naxal attack : बीजापुर नक्सल हमले के बाद एक्शन में अमित शाह, असम दौरा बीच में ही रोककर लौट रहे दिल्ली, CM भूपेश भी हुए असम से रवाना | Chhattisgarh bijapur naxal attack : Amit Shah in action after Bijapur Naxal attack Assam tour halting and returning to Delhi CM Bhupesh also left from Assam chhattisgarh naxal chhattisgarh naxal

Chhattisgarh bijapur naxal attack : बीजापुर नक्सल हमले के बाद एक्शन में अमित शाह, असम दौरा बीच में ही रोककर लौट रहे दिल्ली, CM भूपेश भी हुए असम से रवाना

Chhattisgarh bijapur naxal attack : बीजापुर नक्सल हमले के बाद एक्शन में अमित शाह, असम दौरा बीच में ही रोककर लौट रहे दिल्ली, CM भूपेश भी हुए असम से रवाना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : April 4, 2021/10:52 am IST

नई दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के 22 जवानों के शहीद होने के मद्देनजर असम का अपना दौरा बीच में ही रोककर रविवार को दिल्ली लौट रहे हैं और वह छत्तीसगढ़ में स्थिति की समीक्षा करने के लिए मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक कर सकते हैं।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: बीजापुर मुठभेड़ में 20 से ज्यादा जवानों के शहीद होने की खबर, IBC24

गृहमंत्री असम के एक दिवसीय दौरे पर थे और उन्हें भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के लिए सरभोग, भवानीपुर और जलुकबाड़ी निर्वाचन क्षेत्रों में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करना था। असम में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान छह अप्रैल को है। राज्य में पहले दो चरण का मतदान 27 मार्च और एक अप्रैल को हो चुका है।

अधिकारी ने कहा कि शाह ने सरभोग में सभा को संबोधित किया लेकिन बाकी दो स्थानों पर अपनी सभाओं को रद्द कर दिया और दिल्ली लौट रहे हैं।

इससे पहले गृह मंत्री ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवानों के शहीद होने की घटना के मद्देनजर रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक कुलदीप सिंह को स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य जाने को कहा।

अधिकारियों ने बताया कि शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी बात की और हालात का जायजा लिया। इस बीच सीएम भूपेश बघेल भी असम से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए है।  

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा के बीच एक जंगल में नक्सलियों के साथ शनिवार को हुई मुठभेड़ में पांच जवाब शहीद हो गए थे और 30 अन्य जवान घायल हुए थे।

ये भी पढ़ें- bijapur naxal attack : तर्रेम नक्सल हमले में अब तक 22 जवानों के शव बरामद, घायल जवानों से

पुलिस ने बताया कि 18 लापता जवानों में से 17 जवानों के शव मुठभेड़ के बाद रविवार को बरामद हुए और इसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 22 हो गई।

छत्तीसगढ़ सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीएम बघेल ने शाह को मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा कि नक्सलियों ने केवल अपनी मौजूदगी दिखाने के लिए हिंसा की है, क्योंकि लोगों का माओवादी विचारधारा से मोह भंग हो रहा है।

ये भी पढ़ें: दोरनागुड़ा-टेकलगुड़ा की पहाड़ियों के बीच 600 से ज्यादा नक्सलियों ने जवानों को एंबुश में फंसाया, द…

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से कहा कि सुरक्षाबलों का मनोबल ऊंचा है और वे इस लड़ाई में नक्सलियों के खिलाफ जीत हासिल करेंगे।

उन्होंने बताया कि शाह ने भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें नक्सलवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगी और इस लड़ाई में निश्चित ही जीत हासिल की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने शाह से कहा कि राज्य सरकार ने दूरदराज के स्थानों पर स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में जो विकास कार्य किया है, उसके कारण माओवादियों की विचारधारा से लोगों का मोह भंग हो गया है और इसी वजह से नक्सली अपनी मौजूदगी दिखाने के लिए इस प्रकार की हिंसक गतिविधियां कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: chhattisgarh bijapur naxal attack : तर्रेम में शहीद जवानों के पार्थिव

सीएम बघेल ने कहा कि राज्य सरकार हिंसा के इन कृत्यों से डरती नहीं है और उसने राज्य के हर हिस्से में विकास करने करने का संकल्प लिया है।

इससे पहले, अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘मैं छत्तीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए हमारे वीर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को नमन करता हूं। राष्ट्र उनके शौर्य को कभी नहीं भूलेगा। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। हम शांति और प्रगति के इन दुश्मनों (नक्सलियों) के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

 

chhattisgarh naxal
chhattisgarh naxal area
chhattisgarh naxal attack
chhattisgarh naxal area map
chhattisgarh naxalite
chhattisgarh naxal news
chhattisgarh naxal affected districts
chhattisgarh naxalite attack
chhattisgarh naxal attack 2021
chhattisgarh naxal wadi
bijapur naxal attack
bijapur naxal attack today
bijapur naxal video
bijapur naxal
bijapur naxal hamla
bijapur naxalite
bijapur naxal video chahiye
bijapur naxal video dikhao
bijapur naxali gana
bijapur jilla naksali video
bijapur naxal attack today
bijapur naxal attack

 
Flowers