म्यांमार के 4,000-6,000 शरणार्थियों ने भारत में मांगी सुरक्षा, यूएन ने जताई चिंता | Nearly 4,000-6,000 Myanmar refugees seek security in India: Sanra

म्यांमार के 4,000-6,000 शरणार्थियों ने भारत में मांगी सुरक्षा, यूएन ने जताई चिंता

म्यांमार के 4,000-6,000 शरणार्थियों ने भारत में मांगी सुरक्षा, यूएन ने जताई चिंता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : May 20, 2021/4:54 am IST

संयुक्त राष्ट्र, 20 मई (भाषा) संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के एक प्रवक्ता ने कहा कि म्यांमार के तकरीबन 4,000 से 6,000 शरणार्थियों ने भारत में सुरक्षा मांगी है। संयुक्त राष्ट्र ने फरवरी में म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद से विस्थापितों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता भी जताई।

पढ़ें- केजरीवाल के बयान से सिंगापुर नाराज, सीएम के खिलाफ लिया जा सकता है ये एक्शन.. एस जयशंकर ने भी दी चेतावनी

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने कहा कि पिछले हफ्ते तक म्यांमार में तकरीबन 60,700 महिलाएं, बच्चे और पुरुष देश में ही विस्थापित हुए।

पढ़ें- महासमुंद में जारी है हाथी का आतंक, बुजुर्ग को उतारा…

महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बुधवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मार्च और अप्रैल में 1,700 से अधिक शरणार्थी थाइलैंड में गए, जिनमें से ज्यादातर बाद में म्यांमार लौट आए और तकरीबन 4,000 से 6,000 शरणार्थियों ने भारत में सुरक्षा मांगी।

पढ़ें- देश में 1 दिन में 3.69 लाख से ज्यादा मरीज इलाज के ब…

म्यांमार की भारत के साथ बंगाल की खाड़ी में समुद्री सीमा के साथ ही 1,600 किलोमीटर से लंबी बिना बाड़ की जमीनी सीमा है। भारत के चार पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम म्यांमार के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं।

पढ़ें- आज इंदौर दौरे पर रहेंगे CM शिवराज, कोरोना पर करेंगे…

दुजारिक ने कहा कि म्यांमार में संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी एक फरवरी को सैन्य तख्तापलट के बाद से बढ़ते विस्थापन को लेकर बहुत चिंतित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘तब से देश में नागरिकों के खिलाफ व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई है। सीमावर्ती इलाकों में म्यांमार सशस्त्र बलों और जातीय सशस्त्र संगठनों के बीच झड़पें तेज हुई है।’’

 

 
Flowers