महाराष्ट्र में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण औरंगाबाद में आठ मार्च तक रात का कर्फ्यू | Night curfew till March 8 in Aurangabad due to increase in Kovid-19 cases in Maharashtra

महाराष्ट्र में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण औरंगाबाद में आठ मार्च तक रात का कर्फ्यू

महाराष्ट्र में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण औरंगाबाद में आठ मार्च तक रात का कर्फ्यू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : February 23, 2021/4:17 pm IST

औरंगाबाद, 23 फरवरी (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले कुछ दिनों में बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक का कर्फ्यू लगा दिया गया है जो आठ मार्च तक जारी रहेगा । वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त निखिल गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि दिन में प्रशासनिक अधिकारियों की नागरिक निकाय एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक हुयी । उन्होंने बताया कि बताया कि इसके बाद यह निर्णय किया गया ।

उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र, मेडिकल एवं आपात सेवाओं तथा सार्वजनिक परिवहन को इससे छूट दी गयी है ।

गौरतलब है कि औरंगाबाद जिले में मरीजों की संख्या 50 हजार के के करीब पहुंच रही है ।

भाषा रंजन रंजन माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers