उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में नौ एसटीपी लगेंगे | Nine STPs to be set up at UdhamSingh Nagar in Uttarakhand

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में नौ एसटीपी लगेंगे

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में नौ एसटीपी लगेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : July 19, 2021/11:56 am IST

पिथौरागढ़, 19 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में स्वच्छ गंगा मिशन के तहत छह नदियों और नहरों पर 30 मेगालीटर के नौ ‘मलजल शोधन संयंत्र’ (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) लगाए जाएंगे।

प्रदेश के जल संसाधन मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने इस कार्य के लिए 199.66 करोड रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। मंत्री ने बताया कि ये संयंत्र मेला, ढेला, किच्छा, नंढौर, पिलखा और कोसी पर लगाए जाएंगे।

चुफाल ने पिछले महीने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात के दौरान इन नदियों और नहरों पर एसटीपी लगाने का अनुरोध किया था। उनका कहना है कि ये सभी नदियां कहीं न कहीं गंगा में ही मिलती हैं और इन्हें साफ किए बिना गंगा को स्वच्छ करना संभव नहीं है।

भाषा सं दीप्ति शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)