एस्ट्राजेनेका टीका लगवाने पर रक्त के थक्के जमने का कोई साक्ष्य नहीं: यूरोपीय संघ औषधि नियामक | No evidence of blood clots accumulating on AstraZeneca vaccine: EU drug regulator

एस्ट्राजेनेका टीका लगवाने पर रक्त के थक्के जमने का कोई साक्ष्य नहीं: यूरोपीय संघ औषधि नियामक

एस्ट्राजेनेका टीका लगवाने पर रक्त के थक्के जमने का कोई साक्ष्य नहीं: यूरोपीय संघ औषधि नियामक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : March 16, 2021/2:31 pm IST

ब्रसेल्स, 16 मार्च (एपी) यूरोपीय औषधि एजेंसी के प्रमुख ने कहा है कि इस बारे में कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं कि एस्ट्राजेनेका टीके लगवाने के बाद रक्त के थक्के जम गये।

गौरतलब है कि यह टीका लगाए जाने के बाद रक्त के कथित तौर पर थक्के जमने की खबरों को लेकर कई यूरोपीय देशों ने इसके उपयोग को स्थगित कर दिया।

एमर कूक ने मंगलवार को कहा कि एजेंसी इस बात से पूरी तरह से सहमत है कि एस्ट्राजेनेका की खुराक खतरों को कम कर देती है, हालांकि इस बारे में आकलन जारी है।

कूक ने कहा कि विशेषज्ञ उपलब्ध सूचना पर चर्चा करने के लिए इस हफ्ते बैठक कर रहे हैं और बृहस्पतिवार को इस सिलसिले में एक सिफारिश की जाएगी।

एपी सुभाष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)