नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया | Noida Authority launches drive against illegal construction

नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया

नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : July 15, 2021/6:30 pm IST

नोएडा, 15 जुलाई (भाषा) अवैध रूप से निर्माण करने वालों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को कार्रवाई करते हुए सलारपुर खादर में करीब 3 करोड़ रुपये की जमीन से अवैध कब्जा हटाया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध-अनधिकृत निर्माण को ध्वस्त करने का प्राधिकरण ने निर्णय लिया है और ऐसे 50 अतिक्रमणकारियों और भू-माफियाओं को चिन्हित किया है।

माहेश्वरी ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आज प्राधिकरण के अधिकारी सलारपुर खादर गांव पहुंचे जहां नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अवैध मकान और चाहरदीवारी बनाकर अतिक्रमण किया गया था।

उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने इसमें शामिल लोगों को नोटिस जारी कर निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा था। कई बार टीमों ने मौके पर जाकर काम रुकवाया था। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए इन सभी ने दीवारें बना लीं। इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए आज अभियान चलाया गया।

भाषा सं आशीष वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)